Vivo Y29 5G Price, Specification in India: वीवो भारत में अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन इससे पहले ही इस फोन की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं। इस फोन की कीमत की बात करें तो यह ₹13,999 की कीमत से शुरू होगा, जिसमें 50 MP का कैमरा और 5500 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है।
इस आर्टिकल में:
Vivo Y29 5G Price, Specification in India
भारत में वीवो ने Y सीरीज के एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसमें Vivo Y300, Vivo Y200, Vivo Y28S, Vivo Y100 आदि शामिल है। लेकिन अब कंपनी अपना एक नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है, जो Y सीरीज में आने वाला एक बजट स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

Performance
- Vivo Y29 Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
- वहीं इसके CPU में Octa core सेटअप दिया गया है, इसमें ड्यूल कोर को 2.4 GHz पर क्लॉक किया गया है, जो इसे पावरफुल प्रोसेसर की श्रेणी में लाता है। साथी ही हेक्सा कोर को 2.0 GHz पर क्लॉक किया गया है।
- इस प्रोसेसर में कंपनी ने स्पीड बढ़ाने के लिए Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है, जो आधुनिक फोन में मिलने वाला एडवांस ग्राफिक्स सिस्टम है।
- साथ ही कंपनी ने इस प्रोसेसर को बनाने में 6nm Fabrication तकनीक पर बनाया है, जो कम हीट उत्पन्न करता है। इसकी मदद से फोन की बैटरी लाइफ बढ़ती है और फोन गर्म होने से भी बचता है।
- रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन को कंपनी ने चार वेरिएंट्स 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बस इतनी कीमत में बना सकते हैं अपना
Display
- डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y29 में IPS LCD टाइप की डिस्प्ले दी गई है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
- इसके अलावा इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है, जो सीधी धूप में भी अच्छे से दिखाई देती है।
- वीवो वाई29 में कंपनी ने डिस्प्ले को 6.68 in स्क्रीन साइज़ में फिट किया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1608 पिक्सल है।
- इसके साथ ही यह एक पंच हॉल डिस्प्ले है, जिसका screen-to-body ratio लगभग 85.1% है।
Design
- डिजाइन के मामले में यह फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है, जिसकी हाइट 165.8 mm, विड्थ 76.1 mm और मोटाई 8.1 mm है। इस तरह से यह एक स्लिम फोन का एहसास देता है।
- वहीं फोन वजन के मामले में भी ठीक है, जिसका वजन 198 ग्राम है।
- Vivo Y29 तीन स्टाइलिश कलर्स में आता है, जो Glacier Blue, Titanium Gold और Diamond Black है। ये तीनों ही कलर्स प्रीमियम कलर्स का एहसास देते हैं।
- लीक हुई खबरों के अनुसार इसकी बैक साइड प्लास्टिक से बनी है, और फ्रंट साइड ग्लास से बनी है।
- धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP64 रेटिंग दी गई है, जो हल्की छींटों और धूल से पूरी तरह से सुरक्षित है।
Camera System
Vivo के स्मार्टफोन अपने शानदार कैमरा सिस्टम के लिए जाने जाते हैं। इस फोन में भी कंपनी ने अपनी इस परंपरा को कायम रखा है।
Main Camera System
- इसके मैन कैमरा सिस्टम में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें से एक लेंस 50 MP (f/1.8) का वाइड एंगल लेंस है।
- इसके अलावा दूसरे लेंस के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
- अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Ring-LED फ्लैश, ऑटोफोकस, टच टू फोकस और ऑटो portrait जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
- रिपोर्ट्स के अनुसार इस कैमरा सिस्टम से 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Front Camera System
- फ्रंट कैमरा में कंपनी ने 8 MP का वाइड एंगल लेंस दिया है, जो ग्रुप शॉट्स और डिटेल्ड फोटो के लिए अच्छा है।
- सेल्फी कैमरा से 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, जो ब्लॉगिंग और सोश्ल मीडिया के लिए शानदार वीडियो प्रोड्यूस करता है।
यह भी पढ़ें:- Poco C75 Price, Specifications in India
Battery
- Vivo Y29 में कंपनी ने लंबे समय तक चलने के लिए 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो लंबे समय तक चलती है।
- इसके अलावा यह बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो कुछ ही समय में फोन को 50% तक चार्ज कर देती है।
- हालांकि बैटरी नॉन-रिमूवएबल है, जो आज के आधुनिक स्मार्टफोन में डिजाइन और डस्टप्रूफ के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक है।
Other Features
- अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एक 5G स्मार्टफोन है, जो ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
- इसके साथ ही इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो फास्टअन्लोकिंग और बेहतरीन सिक्योरिटी के साथ आता है।
- फिंगरप्रिंट सेंसर्स के अलावा इसमें accelerometer, proximity, compass जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।
Price and Launch Date in India
- Vivo Y29 के अभी भारत में लॉन्च होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह मार्च, 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है।
- हालांकि Vivo Y29 की कीमत लीक हो चुकी है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹13,999 से शुरू होगी। अन्य वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है- 6GB/128GB की ₹15,499, 8GB/128GB की ₹16,999 और 8GB/256GB की ₹18,999 है।
Conclusion:
तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिक्ल Vivo Y29 5G Price, Specification in India। इस लेख में हमने वीवो के एक शानदार स्मार्टफोन Vivo Y29 के बारे में अच्छे से जाना। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसके फीचर्स और कीमत की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है।
FAQs
Vivo Y29 कब लॉन्च होगा?
Vivo Y29 के अभी भारत में लॉन्च होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह मार्च, 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है।
Vivo Y29 की कीमत क्या है?
Vivo Y29 के बेस वेरिएंट की कीमत ₹13,999 से शुरू होगी। अन्य वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है- 6GB/128GB की ₹15,499, 8GB/128GB की ₹16,999 और 8GB/256GB की ₹18,999 है।
Vivo Y29 का प्रोसेसर कैसा है?
Vivo Y29 Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।