
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare: WhatsApp द्वारा चैट को लॉक करने का एक बेहतरीन फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से आप किसी और से की गई अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं|
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब कोई व्यक्ति आपका फोन ले लेता है और आपके WhatsApp में जाकर आपकी चैट देखा है तो जो चैट अपने लॉक कर रखी है वह उसको दिखाई नहीं देती है|यह सुरक्षा के नजरिया से काफी उपयोगी फीचर है, इस आर्टिकल में आप जानेंगे WhatsApp पर चैट लॉक कैसे करें|
इस आर्टिकल में:
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
WhatsApp द्वारा दिए जाने वाला “Chat Lock” का फीचर लोगों को अपनी कोई भी चैट लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है| यदि आप किसी भी चैट को लॉक कर देते हैं तो उसे केवल आपके द्वारा डाले गए पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट द्वारा ही खोला जा सकता है, जानिए व्हाट्सएप पर चैट लॉक करने का स्मार्ट तरीका…
- अपने गूगल प्ले स्टोर में जाएं और WhatsApp को अपडेट करें क्योंकि यह फीचर WhatsApp पर अपडेटेड वर्जन में ही मिलता है|
- WhatsApp खोलें और अपनी उस चैट पर जाएं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं|
- चैट पर क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति की कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन यानी की ऊपर की तरफ क्लिक करें जहां उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो लगी होती है|

- ऊपर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ जाना है, जहां आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस आते हैं लेकिन आपको वहां आने वाले ऑप्शन “Chat Lock” पर क्लिक करना है|
- “Chat Lock” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आता है, जहां आपको नीचे “Continue” पर क्लिक कर देना है|

- यदि आपके स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट है तो आपको फिंगरप्रिंट लगाकर कंफर्म करने का ऑप्शन आता है, आप जैसे ही अपना फिंगरप्रिंट लगाएंगे आपके सामने “This Chat Is Locked” का ऑप्शन आ जाएगा|
- जिसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं आपको दूसरे ऑप्शन Okay” पर क्लिक कर देना है|
- अब आपकी चैट लॉक हो चुकी है|
यह भी पढ़ें:- Redmi A4 5G Price, Specifications in India
लॉक हुई WhatsApp Chat कैसे पढ़ें?
WhatsApp Chat लॉक करना तो आपने सीख लिया, अब जानिए लॉक हुई WhatsApp Chat को आप कैसे पढ़ सकते हैं क्योंकि आपने अभी तक केवल WhatsApp Chat Lock करने का तरीका पढ़ा था, जानिये लॉक हुई WhatsApp Chat को कैसे पढ़ें, नीचे दिए गए स्टेप्स में…
- छिपी हुई या Locked Chats को पढ़ने के लिए आपको WhatsApp पर जाना है और ऊपर से नीचे की तरफ स्विप करना है|
- स्वाइप करते ही आपके सामने “Locked Chats” के नाम से एक फोल्डर आ जाएगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है|

- “Locked Chats” पर क्लिक करने के बाद आपसे फिंगरप्रिंट स्कैन करने के लिए कहा जाता है|
- फिंगरप्रिंट स्कैन करते ही आपके सामने वह सारी छिपी हुई या Locked Chats आ जाएगी जो भी आपने लॉक कर रखी हैं|
- अब आप जिससे भी चैट करना चाहते हैं कर सकते हैं और आपकी चैट यहीं छिपी रहेगी|
WhatsApp Chat Lock कैसे हटायें?
यदि आपने WhatsApp Chat Lock के द्वारा अपनी किसी भी चैट को छुपाया हुआ है और अब आप अपनी उस चैट को अनहाइड या वापस से अनलॉक करना चाहते हैं तो जानिए WhatsApp Chat Lock हटाने के आसान स्टेप्स…
- WhatsApp खोलें, सबसे ऊपर दायीं तरफ 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- जहां आपके सामने कई सारे ऑप्शंस आएंगे लेकिन आपको सबसे नीचे आने वाले ऑप्शन “Settings” पर क्लिक कर देना है|
- “Settings” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन आएंगे, जिनमें से आपको “Privacy” पर क्लिक कर देना है|

- “Privacy” पर क्लिक करने के बाद आप थोड़ा सा नीचे आएंगे, जहां आपके सामने “Chat Lock” का ऑप्शन आएगा|
- “Chat Lock” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Unlock and clear locked chats” ऑप्शन आता है आपको इस पर क्लिक कर देना है|
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Unlock and clear” का आप्शन आएगा, आपकी इस पर क्लिक कर देना है|

- “Unlock and clear” पर क्लिक करने के बाद आपसे फिंगरप्रिंट लगाने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप फिंगरप्रिंट पर क्लिक करेंगे तो आपकी सारी छिपी हुई या Locked Chats अनलॉक हो जाएगी और अब आपका WhatsApp Chat Lock पूरी तरह से हट चुका है|
- साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा ऐसा करने पर जो चैट आपने छिपाई होगी उसकी चैट हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी|
यह भी पढ़ें:- Instagram Follower बढ़ाने की टॉप ट्रिक्स
WhatsApp Chat Lock करने के फायदे
- जब आप किसी से पर्सनल या कोई आधिकारिक बात WhatsApp Chat के माध्यम से कर रहे होते हैं तो WhatsApp Chat Lock का फीचर आपको उस चैट को लॉक करके गोपनीयता बनाए रखने का काम करता है|
- साथ ही WhatsApp Chat Lock करने से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी चैट आपके अलावा कोई और नहीं पढ़ सकता है|
- यदि आपका स्मार्टफोन किसी और के हाथ में भी चला जाता है तो भी कोई अन्य व्यक्ति बिना आपका फिंगरप्रिंट लगाये या पासवर्ड डालें आपकी WhatsApp Chat नहीं पढ़ सकता है|
- यदि आपका स्मार्टफोन बच्चों के हाथ में भी चला जाता है तो भी गलती से किसी व्यक्ति को मैसेज जाने के चांस काफी कम हो जाता है|
- WhatsApp Chat Lock करने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसे आप बड़े ही आसानी से सेट कर सकते हैं और किसी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रुरत भी नहीं पड़ती|
Conclusion:
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Chat Lock लगाने, हटाने और उसके फायदों के बारे में बताया| आर्टिकल में दिए गए आसान तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपने WhatsApp पर चैट लॉक लगा सकते हैं| यदि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकी किसी भी तरह से मदद कर पाए तो धन्यवाद के लिए आप हमारी यह वेबसाइट जरूर शेयर करें|
FAQs
चैट लॉक का मतलब क्या होता है?
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की हुई चैट को ऐसे फोल्डर में रखना जिसे बिना पिन, पासवर्ड या पैटर्न के खोला न जा सके उसे चैट लॉक कहा जाता है|
व्हाट्सएप में चैट लॉक कैसे बंद करें?
WhatsApp की सेटिंग में जाएं प्राइवेसी पर क्लिक करें, नीचे आने वाले ऑप्शन Chat Lock पर क्लिक करें, इसके बाद Unlock and clear locked chats पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद Unlock and clear पर क्लिक करें, जहां फिंगरप्रिंट लगाने का ऑप्शन आएगा फिंगरप्रिंट लगाने के बाद आपकी सारी चैट से लॉक हट जाएगा|
क्या मैं व्हाट्सएप में एक चैट लॉक कर सकता हूँ?
जी बिल्कुल, आप व्हाट्सएप की किसी भी चैट पर लॉक लगा सकते हैं, जिस चैट पर लॉक लगाना चाहते हैं उसके प्रोफाइल सेक्शन में जाएं, नीचे Chat Lock पर क्लिक करें, कंटिन्यू करें और अपना फिंगरप्रिंट लगायें, आपकी चैट लॉक हो चुकी है|