Vivo Y39 5G Price, Specifications in India: 27 मार्च, 2025 को वीवो ने एक और धमाका करते हुए अपना किफ़ायती फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y39 है। वीवो ने अपने इस शानदार और सस्ते स्मार्टफोन में 6500mAh बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया है। इस तरह से यह वीवो का एक किफ़ायती एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। आइए Vivo Y39 में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छे से जानते हैं।
Vivo Y39 Processor
Vivo Y39 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो एंट्री लेवल स्मार्टफोन के हिसाब से अच्छा प्रोसेसर है। इसके अलावा इसके प्रोसेसर में Octa core CPU दिया गया है, जिसमें से Dual core, Cortex A78 को 2.2 GHz पर और Hexa Core, Cortex A55 को 1.95 GHz पर क्लॉक किया गया है।
इस तरह यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे कार्यों के लिए फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करता है। कंपनी ने इस चिपसेट को बनाने में 4 nm फैब्रिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो फोन को हीट होने से बचाता है। अब ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Adreno 613 Graphics और LPDDR4X टाइप की रैम दी गई है।
यह भी पढ़ें:- 12 हज़ार रुपये से कम में Infinix लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन
Vivo Y39 Display
Vivo Y39 में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ LCD टाइप डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1608 px (HD+) है। इसके अलावा डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है, जो बाहर धूप में भी अच्छे से दिखाई देती है। इसके अलावा इस डिस्प्ले को 6.68 इंच स्क्रीन साइज़ में फिट किया गया है, जो एक पंच-हॉल डिस्प्ले है।
Vivo Y39 Design
Vivo Y39 का डिजाइन काफी अच्छा है, जिसकी हाइट 165.70 mm, विड्थ 76.30 mm और मोटाई 8.28 mm है। 8.28 मिमी की मोटाई इसे हाई-एंड स्पेक्स वाले फोन के लिए काफी पतला बनाती है। हालांकि बड़ी बैटरी होने के कारण फोन थोड़ा भारी है, जिसका वजन 205 ग्राम है।
Vivo Y39 की बैक साइड प्लास्टिक से बनी है। प्लास्टिक बैक ज़्यादा टिकाऊ होते हैं, क्योंकि इनकी ग्लास की तुलना में टूटने की संभावना कम होती है। लेकिन यह कम प्रीमियम लगते हैं। कंपनी ने इसे डस्ट और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 (स्प्लैश प्रूफ) रेटिंग दी है।
Vivo Y39 Camera Setup
Vivo Y39 में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें वाइड अपर्चर (f/1.8) के साथ 50 MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इससे यह सेंसर कम रोशनी में शार्प और शानदार फोटो कैप्चर करता है।
इसके अलावा इसमें दूसरा कैमरा 2 MP (f/2.4) का डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो पोर्ट्रेट शॉट्स (बोकेह इफ़ेक्ट) के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब हम Vivo Y39 में दिए गए सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 8 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y39 Battery & Price
Vivo Y39 में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो गेमिंग और मीडिया स्ट्रीमिंग के लिए लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन को देखते हुए बैटरी को 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बैटरी को 60 मिनट में 74% तक चार्ज किया जा सकता है।
अब हम Vivo Y39 की कीमत की बात करें तो शुरुआती सेल में यह स्मार्टफोन 16,999 रुपए की कीमत पर मिल रहा है, जिसे Amazon और Vivo की ऑफ़िशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 128GB + 8GB RAM और 256GB + 8GB RAM के साथ दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।